365 दिन चलने वाला बिजनेस कोनसा है ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते है 365 दिन चलने वाला बिजनेस कोनसा है? तो आज की इस पोस्ट में हम लगातार चलने वाले बिजनेस के बारेमे बात करेंगे ।

दोस्तों हम सब लोग बिज़नेस करना चाहते है और हम लोग ऐसे बिज़नेस करना चाहते है जो की 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो चले तो दोस्तों ऐसे कई सरे बिज़नेस हुई जो पुरे साल तक चलते है ।

आइये हम लोग जानते है की सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कोनसा है आपको यह बिज़नेस शुरू करने से कितना प्रॉफिट हो शकता है।

365 दिन चलने वाला बिजनेस की सूचि

  • रेस्टोरेंट
  • कपड़ो की दूकान
  • ब्यूटी पार्लर
  • मोबाइल रिपेरिंग की दुकान
  • जिम और फिटनेस सेंटर
  • कोचिंग क्लासेज
  • जूते-चप्पल की दूकान

दोस्तों यह सब बिज़नेस हमेश चलने वाला बिजनेस है यह सब बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर शकते है क्योंकि यह सब बिजनेस करने में आसान है ।

दोस्तों ऐसे काफी सारे बिजनेस है जिन्हे आप अपने घर से भी शुरू कर शकते है ऐसा नहीं है की बड़ी बड़ी दुकाने खोलनी होगी।

1.रेस्टोरेंट का बिजनेस

दोस्तों रेस्टोरेंट एक ऐसा बिजनेस है जो पूरे साल चलता है इस बिजनेस में कभी मंदी नहीं आती। रेस्टोरेंट में आप चाय कॉफी,और नास्ते भी बेच सकते है।

रेस्टोरैंट का बिजनेस सुरु कर ऐसे पहले आपको इस बिजनेस को कैसे चलाया जाता है और इस बिजनेस को आप कैसे एक सक्सेस कर शकते है उसे जान लेना चाहिए ।

रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू करने से पहले ये बात्तें ध्यान में रखे :

  • स्थान : ऐसी जगज चुने जहा लोगो का आवन-जावन ज्यादा हो
  • मेनू : रेस्टोरेंट का मेनू को आकर्षक बनाये
  • पैसे : पैसो का जरूरत होगी पैसे का इंतजाम करे
  • कर्मचारी : रेस्टोरेंट में खाना बनाने,पिरसने वाले और साफ सफाई वाले लोगो को खोजे

2.कपड़ो की दूकान

दोस्तों कपड़ो की दुकान सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है क्योंकि हम सब कपडे तो पहने ही है। कपड़ो की जरुरत गरीब से लेके अमीर आदमी सब को जरुरत पड़ती ही है ।

कपड़ो का बिजनेस में सबसे ज्यादा प्रॉफिट होता है कपड़ो का बिजनेस में काम से काम 30 परसेंट और अधिक से अधिक 50 और कई बार 100 परसेंट तक प्रॉफिट रहता है ।

कपड़ो के बिजेनस जो सुरु करने करने के लिए पहले आपको पूँजी चाहिए होगी और एक शॉप भी किराये पर लेनी होगी ।

कपड़ो की दुकान खोलने के लिए ये चीजों को ध्यान में रखे :

  • स्थान : जहा लोगो की भीड़ हो वह दुकान होनई चाहिये
  • कपड़ो की खरीददारी : कपड़ो अच्छी जगह से और अच्छी कोलिटी के ख़रीदे
  • ट्रेंड : कपड़ो में आपको ट्रेंड के मुताबिक सारे डिज़ाइन रखन होगा
  • फर्नीचर : दुकान में आकर्षक फर्नीचर बनवाये

3.ब्यूटी पार्लर

अगर आप लड़की हो तो आप ब्यूटी पार्लर का बिजनेस स्टार्ट कर शकटे हो ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में सबसे अधिक कमाई होती है ।

ब्यूटी पार्लर शुरू करने से पहले आपको ब्यूटी पार्लर की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए अगर आपको बता नहीं है की ब्यूटी पार्लर में क्या क्या करना होता है तो सबसे पहले आप किसी भी जगह से ब्युटी पारलर को सिख ले।

  • शादियों का आर्डर ले कर कमा शकते हो ।
  • दुसरो को ब्यूटी पार्लर सीखा के कमा शकते हो ।
  • ब्यूटी प्रोडक्ट बेच के भी कमा शकते हो ।

4.मोबाइल रिपेरिंग की दुकान

mobile repairing business

मोबाइल फोन आज कल हर किसी की जरूरत बन गया हैं। लोगों के पास एक से अधिक मोबाइल फोन होते हैं। मोबाइल टूटना या खराब होना आम बात है। इसलिए मोबाइल रिपेरिंग का काम पूरे साल लगातार चलता रहता है।

छोटे शहरों में भी मोबाइल रिपेरिंग की दुकान अच्छा विकल्प है। इसमें निवेश भी कम लगता है।

मोबाइल रिपेरिंग करने में उतना कम्पटीशन भी नहीं होता है और हर कोई मोबाइल फ़ोन रेपरिंग नहीं कर शकता है ।

  • मोबाइल फ़ोन रेपरिंग का काम सिखले ।
  • मोबाइल की सभी प्रकार की सेवाएं दे ।
  • सभी प्रकार के मोबाइल रिपेरिंग सिख ले ।

5.जिम और फिटनेस सेंटर

दोस्तों आप जिम और फिटनेस सेंटर भी खोल कर अच्छा पैसा कमा शकते हो और जिम का बिजनेस 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। आज के समय के बहोत सारे लोग बॉडी बनाना चाहते है और अपने शरीर को फिट रखना चाहते है इसिलए आजकल लोग जिम ज्वाइन करते है ।

gym kaise khole in hindi

दोस्तों जिम की फीस के साथ साथ आप लोगो को सप्लीमेंट बेचकर भी मोती कमाई कर शकते हो ।

  • शहरो और गावों में बढ़ती जीवनशैली के कारण फिटनेस की जागरूकता बढ़ती जा रही है।
  • Gym कई प्रकार के होते हैं जैसे जनरल जिम, कार्डियो जिम, वेट ट्रेनिंग जिम आदि।
  • Gym महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए होता हैं।
  • Gym शुरू करने में पूँजी ज्यादा लगता है लेकिन रिटर्न भी अच्छा मिलता है।

दोस्तों जिम शुरू करने में इंवेस्टमनेट ज्यादा लगता है क्योंकि जिम के साधन और मसिने काफी ज्यादा महँगी आती है ।

6.कोचिंग क्लासेज

दोस्तों आप भी कभी न कभी कोचिंग क्लास या ट्यूशन क्लास तो गए ही होंगे । कोचिंग क्लास ऐसा बिजनेस है जो हर साल और पूरे साल चलता है

अगर आप को पढ़ना पसंद है तो आप इस बिजनेस को कर पाएंगे और इस बिजनेस को करने के लिए आपको जो भी क्षेत्र में पढ़ना है उसकी डिग्री और अनुभव होना चाइये

  • कोचिंग क्लासेज में छात्रों को पढ़ाई में मदद की जाती है।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग बहुत मददगार है।
  • शहरों में कोचिंग का बिजनेस सालभर अच्छा चलता है।
  • कोचिंग के लिए शिक्षकों की जरूरत पड़ती है जो रोजगार का अवसर भी पैदा करती है।

इस प्रकार से हम देखते हैं कि ये व्यवसाय साल भर चल सकते हैं और रोजगार के अवसर भी पैदा करते हैं। इनपर विचार कर सकते हैं।

7.जूते-चप्पल की दूकान

दोस्तों जूते और चप्पल तो हर कोई पहनता ही है चाहे गरीब हो या आमिर सभी को जूते और चप्पल पहनना ही पड़ता है ।

जूते और चप्पल की दूकान १२ महीने चलती है क्योंकि जूते और चप्पल टूटते रहते है और लोग त्यौहार पर नए खरीद ते भी है इसीलिए ये बिजनेस सबसे अच्छा बिजनेस है ।

जूते और चप्पल की दुकान करने के लिए कुछ टिप्स :

  • मार्किट का विश्लेषण करे और उसके मुताबिक स्टॉक रखे ।
  • ट्रेंड के मुताबिक डिसाइन और साइज रखे ।
  • सभी प्रकार की चप्पल और जूते का स्टॉक रखे ।

दोस्तों अगर आप को पुलिस की तैयारी करनी है तो आप बिजनेस में जब समय मिले तब आप पुलिस की तैयारी कर शकते हो।

सारांश

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की 12 महीने चलने वाले बिजनेस कोनसे है और आप इन बिजनेस को कैसे स्टार्ट कर शकते है ।

अगर आपको इस बिजनेस से रेलेटेड कोई भी प्रश्न है तो हमें कमेंट करके बताये हम जरूर आपके कमेंट का उत्तर देंगे और उसको हल करने की कोशिस करेंगे ।

Leave a Comment