10th के बाद ऐसे करे पुलिस की तैयारी कैसे करे ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस पोस्ट पर आपने क्लिक किया है क्यूंकि आपने 10वि पास करली है या फिर पास करने वाले होंगे । अगर आपको १० वि के बाद पुलिस में आपको जाना है तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारेमे बात करेंगे ।

अगर आपको भी 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें ? इस सवाल का सचोट जवाब चाहिए तो आपको यह पोस्ट में पुलिस विभाग में नौकरी पाने की साड़ी डिटेल्स दी ।

10th पास होने के बाद काफी सारे स्टूडेंट्स अपने भविष्य की चिंता में लग जाते है और वह अभी से ही किसी सरकारी नौकरी या फिर किसी भी एग्जाम की तैयारी अभी से ही शुरू करना चाहते है ।

10th के बाद पुलिस की तैयारी करने की प्रक्रिया

दोस्तों १० वि पास होने के बाद आप काफी साड़ी सरकारी नौकरी के लिए उसकी परीक्षा की प्रेपरेशन की शुरुआत कर शकते हो । जैसे की पुलिस में, फारेस्ट में, पोस्टमे ,इन्कम टैक्स मे,क्लार्क में, आप ऐसी काफी सारी नौकरी की तैयारी शुरू कर शकते हो ।

१० वि के बाद पुलिस की तैयारी कैसे

चाहे आप Boy हो या फिर Girl आप पुलिस की तयारी कर शकते हो । प्रेपरेशन के लिए आपको जिस भी पद के लिए जाना हो उस पद की एग्जाम और फिजिकल फिटनेस की तैयारी आपको करनी होगी ।

पुलिस बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ?

दोस्तो 10 वि के बाद कोई भी पुलिस का पद नहीं होता हिज में आप जा शाकते हो । पुलिस विभाग में सबसे छोटी पोस्ट Police Constable की होती है ।

पोलिश कॉन्सेबल बनाने के लिए न्यूनतम टोगयता १२ पास है । इसलिए सबसे पहले आप किसी भी प्रवाह से अपनी १२ वि कक्षा पास करे ।

आयु की सीमा (Age Limit)

लड़को के लिए १८-२२ साल
लड़कियोके लिए १८-२५ साल

आयु में OBC वालो को ३ साल की छूट और SC/ST वाले बच्चो को ५ साल की छूट मिलती है ।

लिखित परीक्षा (Written Test)

पुलिस में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको इस नौकरी की लिखित परीक्षा पास करनई होगी ।

सभी राज्यों में यह परीक्षा अलग-अलग होती है ।

आप अपने राज्य के परीक्षा के अनुसार उस की तियारी शुरू करदे ।

लिखित परीक्षा देने के लिए आपको पुलिस कांस्टेबल की बुक्स को पढ़ना होगा ।

लिखित परीक्षा आपको १२ वि के बाद देनि होती है और आप ने अभी १० वि पास की है तो आपके पास लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभी लगभग २-३ साल मिलेंगे ।

यह सालो में आप बड़े ही अच्छे से पुलिस की तैएरी कर शकते है ।

सभी राज्यों में परीक्षा की पैटर्न अलग अलग होती है लेकिन सामन्य तोर पर ऐसी होती है ।

गणित – रीजनिंग २०-25 मार्क्स
इंग्लिश १५-20 मार्क्स
समान्य ज्ञान ४०-५० मार्क्स
प्रादेशिक भाषा (हिंदी,गुजराती,मराठी)१०-१५ मार्क्स
करेंट अफेर्स २०-२५ मार्क्स

काफी सारे राज्यों में २०२४ से दो लिखित परीक्षा लिए जा शक्ति है पहली प्रिलिम परीक्षा और उसमे कॉलिफाय वालो को मुख्य परीक्षा भी पास करनी होगी ।

शारीरिक योग्यता(Physical Test)

१० वि कक्षा पास करने के बाद से ही आपको अपने शारीरिक फिटनेस को बढ़ाना होगा क्योंकि अगर आप लिखित परीक्षा पास भी कर लेते हो लेकिन आप फिजिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाओगे ।

फिजिकल परीक्षा पास करने के लिए आपको रोज दौड़ना भगना और कूदने की प्रेक्टिस चालू रखनी होगी ।

विगत पुरुष महिला
दौड़५ km २५ मिनट२.५ km १५ ,मिनट
लम्बी कूद13 फ़ीट८ फ़ीट
छाती७९-84 cm
बजन५० kg४०kg

सभी राज्यों में फजिकल परीक्षा को पास करने के मापदंड में थोड़ा बहोत अंतर रहता है लेकिन सामन्य तोर पर आपको निचे बताए गोल को अपने मन में रख कर तयारी शुरू करनी चाहिए ।

मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

मेडिकल टेस्ट में पुरुष और महिला दोनों के स्वास्थ के जांच की जाती है कही कोई आंग ख़राब तो नहीं शरीरी में कोई कमी तो नहीं उसकी टेस्ट किया जाता है ।

पुलिस अधिकारी नौकरी की जिम्मेदारियां

पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारिको उनकी रैंक और पद के अनुसार अलग अलग कैटगिरी में बाटा जाता है।

  • कानून व्यवस्था को बनाए रखना
  • लोगो को सुरक्षा प्रदान करना
  • सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना

उदाहरण के लिए, एक पुलिस निरीक्षक एक पुलिस थाने के प्रभारी होते हैं और उनके अधीनस्थ अधिकारियों की देखरेख करते हैं। एक पुलिस अधीक्षक एक जिले के लिए जिम्मेदार होते हैं और कानून व्यवस्था और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिस बलों को निर्देशित करते हैं।

पुलिस अधिकारियों को अक्सर खतरनाक और चुनौतीपूर्ण स्थितियों में अपनी जिम्मेदारियां निभानी होती है । उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ और मन से काफी मजबूत होना चाहिए।

उन्हें कानून और सुरक्षा के बारे में गहरी जानकारी होनी चाहिए ।

पुलिस को अकसर वकील के साथ काम करना होता है अगर आप वकील बनाना चाहते है तो इसे पढ़ शकते है।

महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

महिला भी लड़को की तरह ही पुलिस की तयारी कर शक्ति है उनके लिए लिखित परीक्षा तो लड़को के जैसी ही होगी लेकिन उनको शारीरिक टेस्ट यानी फैसिकल में उनको लड़को के मुताबिक कम योग्यताए है ।

लड़कियों के लिए पुलिस की नौकरी अच्ची होती है क्योकि इस से उनको चुनोतियो से लड़ने की सिख मिलती है ।

पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या करना चाहिए? 

दोस्तों आपको पुलिस में भर्ती होने के लिए सबसे पहले किसी भी पद की लिखित परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद अगर आप लिखित में पास हो जाते है तो आप को फिजिकल परीक्षा भी पास करनी होगी । यह दोनों परीक्षा पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा ।

मेडिकल टेस्ट में अगर आप पास हो जाते है तो आपको फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है । इसके बाद आपको जोइनिंग लेटर मिलता है और आप पुलिस में भर्ती हो जाओगे ।

सारांश

तो दोस्तों मुझे आशा है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की १० वि के बाद आप कैसे पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कैसे कर शकते हो ।

अगर आप को तैयारी शुरू करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमे कँनेट करके बताये । अगर आपका और कोई प्रश्न है तो भी हमें बताये हम जरूर आपके प्रश्न का उत्तर देंगे । यह पोस्ट को आप अपने दोसतो के साथ भी शेयर करे ।

यह भी पढ़े :

अगर आपको और डिटेल्स में जानना है की शुरुआत से पुलिस की तैयारी कैसे करे तो आप निचे दिए है वीडियो को देख शकते है।

FAQs

पुलिस शेरिफ और कांस्टेबल में क्या अंतर है?

पुलिस शरीफ को अधिकार क्षेत्र बड़ा होता है जनकी कांस्टेबल का कार्यक्षेत्र छोटा होता है ।

10 वीं के बाद पुलिस के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

१० वि के बाद अगर आप पुलिस में भर्ती होना चाहते हो तो आपको आर्ट्स रखना चाहिए ।

12वीं के बाद लड़किया पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

१२ वि के बाद लड़किया पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा की तैयारी करे ।

भारत में कितने प्रकार की पुलिस है?

भारत में ३ प्रकार की पुलिस है? राज्य पुलिस, केंद्रीय पुलिस, और सुरक्षा एजेंसीया

Leave a Comment